नैनीताल
नैनीताल में दो दर्दनाक हादसे: पिकनिक पर गए बैंककर्मी समेत दो युवकों की डूबकर मौत
नैनीताल। जिले में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटनाएं पिकनिक और नहाने के दौरान हुईं, जिनमें एक युवक हल्द्वानी स्थित कूर्मांचल बैंक में कार्यरत था, जबकि दूसरा युवक अमरोहा (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था। दोनों हादसों के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
पहली घटना ज्योलीकोट क्षेत्र स्थित नलेना गधेरे में हुई। हल्द्वानी निवासी 28 वर्षीय हिमांशु पंत पुत्र भगवती प्रसाद पंत शनिवार को अपने तीन दोस्तों—शिवम बिष्ट (मुखानी), राम सिंह रावत (लामाचौड़) और रोहित चंद्र (बेलुवाखान)—के साथ पिकनिक मनाने वहां पहुंचा था। दोपहर करीब तीन बजे चारों दोस्त नलेना गधेरे में नहाने उतर गए। इसी दौरान हिमांशु का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ ही पलों में पानी में ओझल हो गया। घबराए दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा व पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिसने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को पत्थरों के बीच से बरामद किया। चौकी प्रभारी बोरा ने बताया कि मृतक हिमांशु पंत हल्द्वानी के कूर्मांचल बैंक में कार्यरत था।
दूसरी घटना रामनगर में कोसी नदी के किनारे हुई। यहां अमरोहा (यूपी) निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद अनस पुत्र अनीस अपने दोस्तों फरदीन, समीर और अनस के साथ ईद की नमाज अदा करने के बाद नहाने के लिए कोसी नदी में उतर गया। नहाते समय अनस गहरे पानी के कुंड में चला गया और डूबने लगा। उसके दोस्तों ने शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह पानी में समा गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अनस को बाहर निकाला और रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि मृतक दो माह पहले ही सऊदी अरब से घर लौटा था। वहीं, उसके छोटे भाई की शादी अगले 10 दिनों में होने वाली थी। एसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। दोनों घटनाओं के बाद मृतकों के घरों में मातम पसरा है।
