अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने ‘नशा नहीं, रोजगार दो, काम का अधिकार दो’ अभियान के तहत उत्तराखंड भ्रमण की शुरुआत अल्मोड़ा से की। तिवारी ने कहा कि सरकार नशा मुक्त उत्तराखंड की बात करती है, लेकिन गांव-गांव में शराब की दुकानें खोलकर नशे को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों के दौरान शराब बांटकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।
अभियान के तहत उपपा बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग होते हुए पौड़ी पहुंचेगी, जहां उमेश डोभाल स्मृति समारोह में हिस्सेदारी होगी। तिवारी ने कहा कि भू-माफियाओं को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है और पिछले तीन वर्षों में प्राकृतिक संसाधनों की लूट बढ़ी है। उन्होंने जनता से उत्तराखंडी अस्मिता को बचाने और माफिया राज के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की।
