समान शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन व समान कार्य के लिए समान वेतन देने पर काम करे सरकार: पीसी तिवारी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में प्रीपेड व स्मार्ट मीटर व यूसीसी के विरोध में ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि सरकार समानता की इतनी पक्षधर है तो उसे पहले उसे समान शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन व समान कार्य के लिए समान वेतन देने पर काम करना चाहिए। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से लोगों की निजता पर प्रभाव पड़ेगा और इसके दूरगामी परिणाम होंगे।
उपपा अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि नए स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ताओं के हित में नहीं हैं और इस योजना को बंद किया जाना चाहिए और इस योजना के बारे में राज्य की जनता को पारदर्शिता से उसके लाभ व हानियों पर विचार करने का मौका दिया जाए और बिजली के उत्पादन, वितरण में निजी कंपनियों व भ्रष्ट पूंजीपतियों को दूर रखा जाए और निजी हाथों में बिजली की व्यवस्था सौंपने व प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की व्यवस्था निरस्त की जाए। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह सरकार विद्युत को पूंजीपतियों के हाथों में सौंप कर निजीकरण कर रही है उसे रोकना चाहिए। ऐसा न होने पर हम उत्तराखंड की जनता के साथ मिलकर उसके विरोध में अभियान चलाने को मजबूर होंगे।
उपपा ने प्रीपेड, स्मार्ट मीटर व यूसीसी के विरोध में, सीएम को भेजा मांगपत्र
By
Posted on