चमोली/उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/टिहरी/पौड़ी
उत्तराखंड बस हादसा: कुंजापुरी से लौट रही बस 100 मीटर खाई में गिरी, 5 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत
टिहरी जिले के बडेडा गांव के पास कुंजापुरी मंदिर से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। ब्रेक फेल होने से हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल एम्स ऋषिकेश रेफर किए गए।
टिहरी। जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर से दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी एक बस बडेडा गांव के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुखद दुर्घटना में बस में सवार पाँच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएँ और एक पुरुष शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को नरेंद्रनगर में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
बस में सवार घायल यात्रियों ने बताया कि सभी भक्तगण मुनिकीरेती स्थित दयानंद आश्रम में चल रही वेदांत कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न राज्यों से आए थे। सोमवार सुबह ये लोग दो बसों में कुंजापुरी दर्शन के लिए पहुँचे थे। दुर्घटना का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया गया है। यात्रियों के अनुसार, पार्किंग में ढलान पर खड़ी बस को स्टार्ट करते ही वह हिचकोले खाने लगी। चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) के जवान मौके पर पहुँचे और युद्धस्तर पर घायलों का रेस्क्यू किया। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मृतकों की पुष्टि करते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि छह अन्य घायलों को नरेंद्रनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। राहत की बात है कि इन छह घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।
डीएम नितिका खंडेलवाल और एसएसपी अग्रवाल ने स्वयं अस्पताल पहुँचकर घायलों का हालचाल जाना। बस चालक शंभू सिंह ने पूछताछ में बताया कि बस स्टार्ट करते ही अनियंत्रित हो गई और लाख कोशिशों के बाद भी ब्रेक नहीं लग पाए। इस दुर्घटना में मृत लोगों की पहचान दिल्ली, गुजरात, सहारनपुर और अन्य राज्यों के रूप में हुई है। सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए आप उत्तराखंड परिवहन निगम की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
