हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री एवं कुमाऊं संगठन प्रभारी सुशील उनियाल के नेतृत्व में उत्तराखंड बचाओ रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इस रथ यात्रा का शुभारंभ उत्तराखंड क्रांति दल के नैनीताल जिलाध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र भट्ट जी ने दिनांक 26.05.2023 की प्रातः 11 बजे स्वर्गीय डां डी डी पन्त पार्क हल्द्वानी में दल के ध्वज को श्री सुशील उनियाल जी को प्रदान करके किया। यह रथ यात्रा हल्द्वानी से शुरू होकर भीमताल, अल्मोड़ा, जागेश्वर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर पिथौरागढ़, कनालीछीना, अस्कोट जौलजीबी, धारचूला, डीडीहाट, थल, बेरीनाग, बागेश्वर, गरुड़, कौसानी, सोमेश्वर, द्वाराहाट, चौखुटिया, मासी से भिकियासेन होते हुए रामनगर में 31.05.2023 की सांय समापन केंद्रीय कोषाध्यक्ष तेज सिंह कार्की द्वारा ध्वज प्राप्त कर किया गया।
उत्तराखंड बचाओ रथयात्रा में हमारे साथ दल के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश जुयाल, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री आनंद सिंह असगोला, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री किशन सिंह मेहता, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्री तेज सिंह कार्की, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता श्री शान्ति प्रसाद भट्ट, केंद्रीय सचिव श्री गिरीश नाथ गोस्वामी, अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र जोशी, सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री शिव सिंह रावत, महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरा पंत बहुगुणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु सेमवाल, स्टूडेंट फेडरेशन के कुमाऊं मंडल के संयोजक देवेश सेन, उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के करन जोशी, विनोद जोशी, कुंदन सिंह रावत, तुषार बगड़वाल, हितेश पोडवाल, जगदीश आर्य, सोनू कार्की कुंदन सिंह रावत,
सोनू कार्की
मयंक पांडे
नरेंद्र सिंह थायत, तुषार बगड़वाल हृदेश पोरवाल सहित इस रथयात्रा में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा में राजधानी गैरसैण, भू कानून, अनुच्छेद 371, शराब सस्ती दूध महंगा, शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, रोजगार गारंटी, कृषि एवं जनता के जान-माल की जंगली जानवरों से सुरक्षा गारंटी, उत्तराखंड के मंदिरों की गरिमा एवं उनकी संरक्षण गारंटी, सहकारिता कृषि एवं प्रौद्योगिकी संरचना के विकास एवं अनुपालन की योजनाएं, पंचायतीराज की स्थापना, पहाड़ के युवाओं को नशे से दूर रखने की योजना आदि विषयों पर चर्चा तथा सभी विषयों पर उत्तराखंड क्रांति दल के विचारों को क्षेत्रीय जनता के बीच रखा गया।
उक्रांद नेता उनियाल ने कहा कि इस कार्य के लिए पहाड़ के लोगों को ही आगे आना पड़ेगा इन राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड को खोखला कर दिया है। अब पहाड़वासियों को यदि उत्तराखंड बचाना है तो उत्तराखंड क्रांति दल के साथ आना ही पड़ेगा नहीं तो कोई सात समंदर पार से आपको बचाने नहीं आएगा। सिर्फ उत्तराखंड क्रांति दल ही क्षेत्रीय जनता का हितैषी है हमने राज्य बनाया है और हम ही इसे संवारेंगे इस वादे के साथ पहाड़ की जनता ने अपार जनसमर्थन दिया। उत्तराखंड क्रांति दल की इस उत्तराखंड बचाओ यात्रा के प्रथम चरण की सफलता के बाद केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी ने दल को जल्दी ही इस यात्रा को विस्तार पूर्वक करने का निर्देश दिया है।