हल्द्वानी- एक लंबे समय से देखा जा रहा था रामलीला का आयोजन हर वर्ष पुरुष कलाकारों द्वारा चरितार्थ किया जाता था। तो हमने सोचा कि क्यों ना हम नारी शक्ति मिलकर राम लीला का एक नया रूप अपने समाज को दिखाएं।
यह जानकारी देते हुए पुनर्नवा महिला समिति की सचिव लता बोरा ने बताया कि 3 वर्ष पहले मन में आए इस विचार को चरितार्थ करते हुए कल 2 अप्रैल से पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच मैं महिला राम लीला का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
प्रस्तुत होने जा रही है इस महिला रामलीला के सभी किरदार महिला वर्ग के ही होंगे जिसमें अपना किरदार निभा रहे 4 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के महिला कलाकार शामिल है उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि नारी शक्ति के प्रोत्साहन हेतु समस्त जनमानस प्रस्तुत होने जा रही इस महिला रामलीला को देखने हेतु अपना समय दें