हरिद्वार
हरिद्वार के विपुल रुहेला बने ‘ख़ज़ाना आर्टिस्ट अलाउड टैलेंट हंट-2025’ के विजेता
हरिद्वार। प्रसिद्ध ग़ज़ल और सुगम संगीत गायक विपुल रुहेला ने मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित ‘ख़ज़ाना आर्टिस्ट अलाउड टैलेंट हंट-2025’ प्रतियोगिता जीतकर उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हुई थी, जिसमें देशभर से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद पहले टॉप-13 और फिर 5 जुलाई को मुंबई में आयोजित फ़ाइनल में टॉप-5 में विपुल रुहेला का चयन हुआ। निर्णायक मंडल में पद्मश्री अनूप जलोटा, पीनाज़ मसानी, रेखा भारद्वाज और संगीत निर्देशक सुदीप बनर्जी शामिल रहे। विपुल ने कहा, “इन महान कलाकारों के समक्ष गाना मेरे लिए सौभाग्य और अविस्मरणीय अनुभव रहा।”
प्रतियोगिता जीतने के उपरांत विपुल को 19 जुलाई को मुंबई में होने वाले प्रतिष्ठित ‘ख़ज़ाना ग़ज़ल फेस्टिवल’ में देश के नामचीन ग़ज़ल गायकों के साथ मंच साझा करने का अवसर मिलेगा।
ज्ञात हो कि दो माह पूर्व ही विपुल ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में ‘तरन्नुम नवाज़’ का अखिल भारतीय खिताब भी जीता था। विपुल ने बताया कि ‘ख़ज़ाना’ फेस्टिवल की शुरुआत वर्ष 2002 में पद्मश्री पंकज उधास, तलत अज़ीज़ और अनूप जलोटा ने ग़ज़ल को बढ़ावा देने के लिए की थी। प्रतियोगिता का उद्देश्य देश में उभरते ग़ज़ल गायकों को बड़ा मंच प्रदान करना है।
