हरिद्वार: राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित कवि गोष्ठी में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांधा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री देविंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह की गोष्ठियों से हरिद्वार को उत्तराखंड की साहित्यिक राजधानी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
गोष्ठी में राष्ट्रस्तरीय कवि दिव्यांश दुष्यंत, वरिष्ठ कवि अरुण कुमार पाठक, बिजनौर से आए कर्मवीर सिंह, छंदज्ञाता शशिरंजन समदर्शी, देवेंद्र मिश्र सहित कई अन्य कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। युवा कवियत्री वृंदा ने बेटियों के सशक्तिकरण पर आधारित अपनी कविता सुनाकर तालियां बटोरीं।
पाइन क्रेस्ट स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप कुमार ने कहा कि कविताएं ही देश को आजादी दिलाई थीं और आज भी समाज को वैचारिक आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
राष्ट्रीय कवि संगम की गोष्ठी में गूँजे कवियों के स्वर
By
Posted on