मेरठ। उत्तर प्रदेश – जिले के बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शनिवार रात को 25 वर्षीय अमित उर्फ मिक्की कश्यप की सांप के काटने से मौत हो गई। मिक्की रात में मजदूरी कर घर लौटा था और खाना खाकर थकान के कारण सो गया था। उसी दौरान बिस्तर पर पहले से मौजूद सांप ने उसके शरीर पर 10 बार डस लिया।
परिजनों के मुताबिक, रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब मिक्की को जगाने के लिए परिजन उसके कमरे में पहुंचे, तो बिस्तर पर सांप को देखकर उनके होश उड़ गए। मिक्की बेसुध अवस्था में पड़ा था। शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस व सपेरे को सूचना दी गई। महमूदपुर सिखेड़ा गांव से पहुंचे सपेरे ने करीब साढ़े सात बजे सांप को काबू में किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मिक्की की मौत के बाद भी सांप उसके शव के नीचे दबा रहा।
डॉक्टरों ने मिक्की को मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर, हाथ और पैरों पर 10 जगह पर सांप के डसने के निशान मिले। ग्रामीणों का कहना है कि सांप ने एक बार नहीं बल्कि कई बार उसे डंसा, जिससे वह नींद में ही दम तोड़ बैठा।
मिक्की की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वह चार भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। मिक्की शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था। अब उसके तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन सदमे में हैं।
यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए गहरा दुख लेकर आया है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सांपों से जुड़ी घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं।
