अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
जंगल को स्वच्छ बनाने को युवाओं की अनूठी पहल: यूथ नेटवर्क ने निकाली ग्रीन वॉक, कूड़ा इकट्ठा कर किया निस्तारण
अल्मोड़ा। ‘वॉइस फॉर ग्रीन अर्थ’ अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड यूथ नेटवर्क से जुड़े युवाओं ने पर्यावरण जागरूकता के लिए ग्रीन वॉक रैली निकाली। कसारदेवी क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने जंगल में फैले प्लास्टिक कूड़े, बोतलें व अन्य अनुपयोगी सामग्री को एकत्र कर जिला पंचायत के कूड़ा संग्रहण वाहन को सौंपा। अभियान में अमन संस्था, जिला पंचायत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, ग्राम प्रशासक, भोजन माताएं व आसपास के ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीओ व प्रभारी नगर आयुक्त देवेश शासनी ने किया जबकि अध्यक्षता ग्राम प्रशासक मनोज मेहरा ने की। सीडीओ ने युवाओं के प्रयास को सराहते हुए कहा कि प्रशासन ऐसी पहलों को हमेशा सहयोग देता है और सामुदायिक भागीदारी से स्वच्छ वातावरण का सपना जल्द साकार हो सकता है।
यूवाईएन की समन्वयक भारती पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया और बताया कि यह अभियान 5 जून को समाप्त होगा। इससे पूर्व बल्टा के जंगल में भी एक सफल ग्रीन वॉक हो चुकी है। अमन संस्था के रघु तिवारी ने युवाओं के जोश की प्रशंसा की। कार्यक्रम में कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, आशाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
युवाओं ने कसारदेवी के जंगल में करीब दो घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाकर 24 बैग कूड़ा एकत्र किया। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता को और अधिक बल मिल सके।
