मां गंगा की सांय कालीन आरती के आये भक्तजनों के कीमती सामान को चोरी करने की बनाई थी योजना
हरिद्वार- SSP हरिद्वार द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है उपरोक्त क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा व०उ०नि० कोतवाली नगर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए कांगडा पुल हरकीपैडी क्षेत्र में मां गंगा की सांय कालीन आरती के समय देश विदेश से आने वाले भक्तों के कीमती सामान को चोरी करने की योजना बनाते 03 शातिर चोरो पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उद्देश्य से रखी गयी ब्लैडे बरामद की गयी है। अभियुक्तगण को नियमानुसार अन्तर्गत धारा-401 भादवि में गिरफ्तारी बताकर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा
गिरफ्तार अभियुक्त
- दीपक पुत्र मन्नू निवासी-सलेमपुर रविदास मंदिर के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
- सौरभ पुत्र महिपाल सिंह निवासी उपरोक्त
- सन्तोष पुत्र ओमवीर निवासी-बडौत बागपत उ०प्र०
अपराधिक इतिहास– अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामद माल– 3 अदद ब्लेड
पुलिस टीम
- उ0नि० अंकुर शर्मा चौकी प्रभारी हरकीपैडी को०नगर
- कानि० भूपेंद्र गिरि
- कानि० मान सिंह