रुदपुर। एनएच- 74 पर रुद्रपुर और किच्छा के बीच का सफर अब शनिवार से महंगा हो जाएगा। चुकटी देवरिया स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को एक जुलाई से बढ़ी दरों के अनुसार टैक्स चुकाना होगा। मासिक पास की दरों में भी वृद्धि की गई है।
वर्ष 2017 में एनएच- 74 के चौड़ीकरण और फोरलेन बनाने के बाद रुद्रपुर- किच्छा के बीच चुकटी देवरिया में टोल प्लाजा बनाया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष टोल रेट बढ़ते रहे हैं। इस बार वर्ष 2023 में छठी बार रेटों में वृद्धि की गई है। बीते वर्ष हुई टोल रेट में वृद्धि के अनुसार अभी तक सिंगल यात्रा के लिए कार से 115, हल्के ट्रक से 185, दो एक्सल ट्रक से 385, तीन एक्सल ट्रक से 420, मल्टी एक्सल ट्रक से 605 रुपये टैक्स वसूला जाता था।
चुकटी देवरिया के टोल मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि आगामी एक जुलाई से टोल रेटों में वृद्धि की जा रही है। एक जुलाई से टोल से गुजरने वाली कार को 120, हल्के ट्रक को 195, दो एक्सल ट्रक को 405, तीन एक्सल ट्रक को 440 और मल्टी एक्सल ट्रकों को 635 रुपये का भुगतान करना होगा। मासिक पास अब 315 रुपये की जगह 330 रुपये में बनेगा।
रुद्रपुर और किच्छा के बीच एक जुलाई से महंगा टोल टैक्स, कार का टोल 115 की जगह ₹120 देने होंगे
By
Posted on