जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान रहा योगनगरी रेलवे स्टेशन, ट्रेन में राम भक्तों के लिए 18 बोगियां लगी हैं।
ऋषिकेश। योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन 1344 राम भक्तों को लेकर अयोध्या रवाना हुई। पूरा रेलवे स्टेशन जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान रहा। ट्रेन में राम भक्तों के लिए 18 बोगियां लगी हैं।
बृहस्पतिवार सुबह 11:40 बजे आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया। अयोध्या जाने के लिए पौड़ी, चमोली, टिहरी, ऋषिकेश और देहरादून से कई रामभक्त पहुंचे। योगनगरी रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचने पर राम भक्ताें को टीका लगाकर तुलसी की माला भेंट की गई। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं। कहा कि राम भक्तों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जिससे हर व्यक्ति अपने रामलला के आसानी से दर्शन कर सकें।
सांसद नरेश बंसल ने कहा कि सनातनियों के लिए यह सौभाग्य का क्षण है। कई लोग परिवार के साथ तो कई पूरे मोहल्ले के लोगों को साथ लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान रामभक्तों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास, ईश्वर दास, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, मेयर अनीता ममगाईं, कपिल गुप्ता, दीपक धमीजा, राजेंद्र तड़ियाल, मनोज ध्यानी, सुमित पंवार, नीलम चमोली, जीएस परिहार आदि उपस्थित रहे।
ऋषिकेश से आस्था स्पेशल ट्रेन 1344 राम भक्त अयोध्या रवाना
By
Posted on