देहरादून। सस्ता नमक योजना के तहत प्रदेश के 14 लाख अंत्योदय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में आने वाले प्राथमिक परिवारों को हर महज आठ रुपये की दर से एक किलो नमक मिलेगा। इसकी बाजार दर 20 से 25 रुपये किलो के करीब है। लंबे समय से प्रदेश के गरीब परिवारों को सस्ता और पौष्ट्रिक नमक देने की कवायद चल रही थी। शुक्रवार को कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह नमक सामान्य नमक नहीं होगा। बल्कि आयोडीनयुक्त नमक होगा। इससे राज्य में आयेाडीन की कमी से होने वाली बीमारियों को भी खत्म किया जा सकेगा।
प्रदेश के 14 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा आठ रुपये किलो नमक
By
Posted on