मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जाएंगी सड़क
देहरादून। मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी व अल्मोड़ा जिलों के सड़क संपर्क विहीन तमाम गांव अब मुख्य मार्ग से जुड़ सकेंगे। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने इन गांवों के लिए 24 नई सड़कों के प्रस्तावों पर स्वीकृति दे दी है। इससे पहले चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना में 37 सड़कें स्वीकृत की जा चुकी हैं। पिछले वर्ष योजना में 49 सड़कों की मंजूरी दी गई थी।
ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की परिधि से बाहर संपर्क विहीन गांवों को सड़क से जोड़ने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि तमाम गांवों के लिए मुख्य मार्ग तक सड़क बनने से स्थानीय निवासियों को हर मौसम में बेहतर यातायात की सुविधा मिल सकेगी।
मेरा गांव मेरी सड़क योजना में एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांवों के लिए सड़क बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को अपनी उपज बाजार तक लाने की सुविधा मिलेगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
अल्मोड़ा समेत राज्य के इन 4 जिलों में 24 सड़कों को मिली स्वीकृति
By
Posted on