हल्द्वानी में डोली रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर रामपुर रोड स्थित एक निजी बैंक्वेट हॉल में हुई
हल्द्वानी। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की 24वीं डोली का शुभारंभ 2 मई को हरिद्वार से होगा। 29 दिवसीय इस यात्रा का समापन 30 मई को गंगा दशहरा के अवसर पर गुरु वशिष्ठ और रामतीर्थ की तपस्थली विशोन पर्वत पर किया जाएगा।
डोली रथ यात्रा को लेकर रामपुर रोड स्थित एक निजी बैंक्वेट हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि डोली यात्रा से राज्य की तीर्थाटन मुहिम आगे बढ़ेगी। पिछले 23 साल से चली आ रही यात्रा के दौरान 248 धामों को चिह्नित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन दिया है कि इन स्थानों को तीर्थाटन सर्किट में रखा जाए। जिसमें एक हजार धाम की स्थापना, एकहजार ध्यान केंद्र और इतने ही हजार संस्कृत विद्यालय खोले जाएं। इन स्थानों को धाम के रूप में शामिल किया जाए।
कुमाऊं में 3 से 6 मई तक यात्रा निकाली जाएगी। यह ऊधमसिंहनगर से नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर से होकर गढ़वाल मंडल में प्रवेश करेगी। यात्रा में 10.5 हजार किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। कुमाऊं मंडल के संयोजक पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल ने कहा कि यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा। इस दौरान सहसंयोजक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, केदार पलड़िया, जसवंत सिंह पूनिया, भागीरथी बिष्ट, संजय किरौला, विमला सांगुड़ी, चिराग फर्त्याल सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।