श्री गोविन्द घाट समिति और श्री साईं सेवा ट्रस्ट ने मुस्कान फाउंडेशन के सहयोग से लगाया शिविर
हरिद्वार। श्री गोविन्द घाट समिति और श्री साईं सेवा ट्रस्ट द्वारा आज मुस्कान फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय गोविन्द घाट पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 75 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये हिमालयन हास्पिटल, जाॅलीग्रांट (देहरादून) की प्रोफेसर एवं चिकित्सा विभाग प्रमुख डा. रेशमा कौशिक को आमंत्रित किया गया था, जो अपने पूरे स्टाफ के साथ शिविर में उपस्थित रहीं।
शिविर का उद्घाटन नगर के प्रमुख समाज सेवी डा. विशाल गर्ग, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा, अविनाश ओहरी तथा चेतना पथ के संपादक अरुण कुमार पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान सामान्य रोगों के अलावा, हृदय रोग, श्वांस सम्बन्धी रोग, रक्तचाप, मधुमेह और पैरों के दर्द पीड़ित रोगियों की जाँच की गयी। शिविर में परीक्षण कराने वालों में बुजुर्गों व महिलाओं की संख्या अधिक रही। शिविर के दौरान मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती नेहा मलिक ने बताया कि अन्य संस्थाओं के साथ मिल कर समाजसेवी कार्य कराते रहने के साथ-साथ मुस्कान फाउंडेशन स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, रक्तदान, नेत्रदान और देहदान करने हेतु वर्ष भर शिविरों का आयोजन करती रहती है।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्षा नेहा मलिक, सह-सचिव रेनू अरोड़ा, शिविर संयोजक विवेक मोंगा, श्री गोविन्द घाट समिति के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, महामंत्री ओ.पी. वशिष्ठ, उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, नरेश गिरी, अनिल, अदिति, प्यारेलाल भट्ट, सपना और प्रगति श्री साईं सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा चित्रा अग्रवाल, सचिव अवध अग्रवाल, मनोज संतवाणी, जयप्रकाश, भारत तनेजा, नवीना संतवाणी व विपुल अग्रवाल के साथ-साथ मुस्कान फाउंडेशन से प्राची नारंग, ज्योत्सना, सिमरन बग्गा, अन्नू मोंगा, विशाल यदुवंशी, प्रतिष्ठा नारंग और यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज़, देहरादून के इन्टर्न दिया खन्ना, देव कुकरेजा, आर्यन, सूर्यांश भारद्वाज, कुंज सिंह सैनी और उज्जवल चौहान ने उल्लेखनीय सहयोग किया।