ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइन्ड है आरोपी, वारण्ट बी में तेलंगाना हैदराबाद से किया गिरफ्तार
देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशो के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालो पर सख्ती कार्यवाही कर पुलिस महानिदेशक द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है।
वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा इनकम टैक्स की फर्जी साइट व ईमेल आईडी तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर इनकम टैक्स रिटर्न करने लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।
इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें थाना आई.टी.आई जनपद उधमसिंह नगर निवासी राजीव काशीरामजी ढंगे पुत्र काशीरामजी ढेंगे निवासी फोस-2, बाजपुर रोड, डी0 5, प्रकाश सिटि काशीपुर उधमसिंहनगर के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें शिकायतकर्ता को अज्ञात व्यक्ति ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट से बताते हुये उसके इनकम टैक्स रिर्टन भरने व इनकम टैक्स रिफन्ड करने सम्बन्धी मेल भेजकर शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर खाते की जानकारी प्राप्त कर उसके खाते का दुरुपयोग कर उक्त खाते पर आँनलाइन 25,00,000/- का लोन प्राप्त कर उक्त धनराशि में से 9,50,000/- की धनराशि धोखाधडी से निकाल ली गयी जिस पर थाना आई0टी0एक्ट पर मु0अ0स0 228/22 धारा 420 ,120बी भादवि व 66 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार उक्त अभियोग की विवेचना तत्काल प्रभाव से थाना साइबर क्राईम देहरादून को स्थानान्तरित की गयी । उक्त अभियोग के अनावरण हेतु विवेचक निरीक्षक श्री विकास भारद्वाज के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यो में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी गयी तथा अभियुक्तो के सम्बन्ध में सूचना संकलित की गयी तो जानकारी प्राप्त हुयी कि उक्त घटना का कारित करने वाला एक नाईजीरियन अभियुक्त को वर्तमान में गोवा पुलिस द्वारा अपने यहाँ पंजीकृत अभियोग में गिरफ्तार किया गया । तथा उक्त अभियुक्त के विरुद्व हैदराबाद में भी अभियोग पंजीकृत होने के कारण अभियुक्त वर्तमान में सैन्ट्रल जेल हैदराबाद में निरुद्व होना पाया गया । जिस पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त की संलिप्ता के आधार अभियुक्त के विरुद्व वारंट बी प्राप्त किया गया । तथा अभियुक्त को सैन्ट्रल जेल हैदराबाद से लाकर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया गया । अभियोग में एक अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है ।
आपराधिक इतिहासः-
- Cr.No. 322/2020 U/s 417,419,420 IPC & 66 (C&D) IT Act PS. CyberCrimes, Rachakonda
- Cr.No. 921/2020 U/s 66 (D) IT Act PS. CyberCrimes CCSDD Hyderabad
- Cr.No. 873/2019 U/s 66 (D) IT Act PS. CyberCrimes CCSDD Hyderabad
- Cr.No. 692/2019 U/s 66 (D) IT Act PS. CyberCrimes CCSDD Hyderabad
- Cr.No. 28/2022 U/s 419,420,34 IPC & 66 (D) IT Act PS. Cyber Crime, North GOA
- Cr.No. 228/2022 U/s 420,120b IPC & 66 IT Act PS. ITI Udhamsinghnagar Uttarakhand
अभियुक्त का नाम –
Ifeanyi Collins chickwendu S/o Chickwendu R/o Cheluvaraj nilaya 1st 9th cross, ranganathan temple road, veerenahalli avalahalli police station Bangaluru Karnataka मूल निवासी Abia Negeria. Age 39 Yrs
पुलिस टीम–
1- उ0नि0 राजीव सेमवाल
2- अ0उ0नि0 सुरेश कुमार
3- का0 नितिन रमोला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टॉस्क फोर्स उत्तराखण्ड श्री आयुष अग्रवाल महोदय द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी आँनलाईन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने तथा अच्छे रिटर्न के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। किसी भी प्रकार का अनजान साइट की पूर्ण जानकारी व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलींभांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । कोई भी वित्तीय साइबर धोखाधड़ी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाईन 1930 या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें ।