हल्द्वानी
हल्द्वानी में सब्जियों की महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
हल्द्वानी। सब्जियों की आसमान छूती क़ीमतों के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में सब्जियों की बनी माला पहनकर अनोखे अन्दाज में जोरदार विरोध करते हुऐ जमकर नारेबाजी की।
हेमन्त साहू ने कहाँ सब्जियों के बढ़ती कीमतों की वजह से गरीबों के सामने जीने का संकट खड़ा हो गया है जनता मंहगाई बेरोजगारी की वजह से परेशान केन्द्र व राज्य सरकार प्रशासन आँख बंद करे बैठी है। सरकार को महंगाई से निपटने के लिऐ सख्त कदम उठाने की जरूरत है वरना युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगा।
पूर्व पार्षद शोभा बिष्ट जिला कोडिनेटर सचिन राठौर व शाहनवाज मालिक ने कहाँ रसोई गैस व दैनिक उपयोग की वस्तुओं के बाद अब सब्जियों के बढ़ती कीमतों की वजह से रसोई का बजट बिगड़ गया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट नाज़िम आंसारी अरबाज खान सन्दीप भैसोड़ा मो.कैफ मयंक गोस्वामी रितिक आर्या योगेश कबड़वाल राधा आर्या दीपा खत्री नंदनी खत्री शानू अल्वी समेत दर्जनों लोग थे।
