हरिद्वार
सर्द रात में जब हरिद्वार डीएम और एसएसपी को दुआ देने उठे सैकड़ों हाथ, देखिये ऐसा क्या हुआ


हरिद्वार। हरिद्वार में कोहरे और सर्द हवाओं से बेहाल लोगों के बीच पहुंचे डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने जरूरतमंदों को गर्म कंबल बांटकर सर्द मौसम से लड़ने का उनका हौसला बढ़ाया और प्यालों में गर्मागर्म चाय दी।
ठिठुरन भरी ठंड में DM और SSP को अपने बीच पाकर रेनबसेरों में आशियाना तलाश रहे आमजन हुए गदगद। नगर निगम को दिए गए सूखी लकड़ियों और अलाव के प्रबंधन करने के निर्देश।


