सोशल मीडिया वायरल
मोबाइल चार्ज करते समय ब्लास्ट, हादसे में युवक की मौत
धमाका इतना तेज हुआ कि आसपास के लोगों में दहशत
बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मोबाइल चार्ज करते समय ब्लास्ट हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज हुआ कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। इस ब्लास्ट में मोबाइल, चार्जर और बिजली का सॉकेट सब धमाके से उड़ गए। यह घटना बांसवाड़ा शहर से 12 किलोमीटर दूर मलवासा गांव में रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे हुई।
बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में मोबाइल, चार्जर और बिजली का सॉकेट सब धमाके से उड़ गए। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पूरा बोर्ड युवल की छाती पर गिर पड़ा। उसके सीने की चमड़ी जल गई और मांस बाहर आ गया। परिजन घायल जगमाल को लेकर बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट कराया।
इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जगमाल की आकस्मिक मौत से गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने बताया कि जगमाल अपने पिता कानजी के साथ दिहाड़ी मजदूरी करता था। जगमाल की बेटी की शादी हो चुकी है। घर में 15 और 16 साल के दो बेटे हैं जो पढ़ाई कर रहे हैं।
