नई दिल्ली
उत्तरकाशी: मणिकर्णिका घाट पर रील बनाते वक्त महिला भागीरथी में बही, मासूम बच्ची देखती रही बेबस
उत्तरकाशी । मणिकर्णिका घाट पर 14 अप्रैल को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां रील बनाते वक्त एक महिला भागीरथी नदी में बह गई। नेपाली मूल की 35 वर्षीय महिला, जिसका नाम विशेषता बताया जा रहा है, अपनी मासूम बेटी के साथ गंगा मंदिर के पास मणिकर्णिका घाट पर गई थी। महिला ने अपनी बेटी को मोबाइल देकर कहा कि वह उसका वीडियो बनाए। जैसे ही बच्ची रिकॉर्डिंग करने लगी, अचानक महिला नदी में फिसलकर बहने लगी।
हादसा बच्ची की आंखों के सामने हुआ, और वह ‘मम्मी-मम्मी’ चिल्लाती रही, लेकिन तब तक महिला पानी के तेज बहाव में बह चुकी थी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) और क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया दल) की टीम मौके पर पहुंची। जोशियाड़ा बैराज की झील में बोट उतार कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन देर शाम तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला।
घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक मासूम बच्ची ने अपनी मां को अपनी आंखों के सामने बहते देखा, लेकिन कुछ कर नहीं सकी।
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या सोशल मीडिया पर रील या वीडियो बनाने की होड़ में हम अपनी और अपने अपनों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं? प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि ऐसे जोखिम भरे स्थानों पर सतर्कता बरतें और अनावश्यक स्टंट या रील बनाने से बचें।
फिलहाल, महिला की तलाश जारी है।
