हल्द्वानी
हल्द्वानी: निजी अस्पताल की नर्स का संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला शव, जांच जारी
हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली नर्स अस्पताल परिसर में स्थित क्वार्टर में अपनी ननद के साथ रह रही थी।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान 26 वर्षीय रबिया खातून निवासी शरीफ नगर, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद के रूप में हुई है। रबिया हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। रविवार देर शाम ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह अस्पताल भवन में स्थित अपने कमरे में चली गई थी। रबिया की ननद, डॉ. नाजिया भी इसी अस्पताल में कार्यरत हैं और दोनों साथ में क्वार्टर में रहती थीं।
रात करीब साढ़े आठ बजे जब डॉ. नाजिया कमरे की ओर गईं तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। कई बार खटखटाने पर दरवाजा खुला, तो देखा कि रबिया पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी। तत्काल अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी गई।
मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। सोमवार को पुलिस टीम ने अस्पताल में एक घंटे तक डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ भी की।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है।
