हल्द्वानी
हल्द्वानी में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तीन हजार स्क्वायर फीट जमीन कब्जे में ली
हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र के राजपुरा स्थित गोशाला के पास लगभग तीन हजार स्क्वायर फीट नजूल भूमि को प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया। मंगलवार को यह कार्रवाई एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से की गई। अतिक्रमण हटाने के साथ ही प्रशासन ने मौके पर चेतावनी बोर्ड लगाकर दोबारा कब्जा करने वालों को सख्त संदेश भी दिया है।
यह कार्रवाई सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और अवैध कब्जों को रोकने के उद्देश्य से की गई। अभियान में सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, तहसीलदार कुलदीप पांडे और नगर निगम की टीम भी मौजूद रही। प्रशासन ने बताया कि लंबे समय से यहां अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रखा गया था, जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से बनाए गए भैंसों के बाड़े को भी बुलडोजर की सहायता से हटाया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक रास्तों पर इस प्रकार की अतिक्रमण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
टनकपुर रोड पर स्थित नगर निगम के बकरा स्लॉटर हाउस क्षेत्र में भी अतिक्रमण पाया गया। यहां लोगों ने खच्चर बांधकर सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था। नगर निगम की टीम ने दस खच्चरों को अपने कब्जे में लेकर उस स्थान को भी अतिक्रमण मुक्त कराया।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सख्ती का संदेश गया है। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
