उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद: जन सहयोग से बदली गांव की सूरत: समाजसेवी डॉ. मुहम्मद जावेद की पहल से पक्का हुआ मुख्य रास्ता
मुरादाबाद: समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए जाने-माने समाजसेवी डॉ. मुहम्मद जावेद ने अपने गांव के मुख्य रास्ते को ठीक करने के लिए सामुदायिक भागीदारी का बिगुल बजाया। वर्षों से कीचड़ और गंदगी से जूझ रहे इस रास्ते को लेकर गांववासियों में असंतोष था, लेकिन पहल किसी ने नहीं की थी। डॉ. जावेद की एक अपील पर गांव के लोगों ने आपसी सहयोग की मिसाल पेश की और रास्ता सुधारने के काम में जुट गए।
डॉ. मुहम्मद जावेद के आह्वान पर एक दर्जन से अधिक लोग आगे आए। किसी ने सीमेंट लाकर सहयोग किया, किसी ने बजरी और बाजरफुट की व्यवस्था की, तो कुछ लोगों ने लोहे का सरिया दिया। कई ग्रामवासियों ने श्रमदान कर अपने श्रम से भी योगदान दिया। रविवार की छुट्टी को सबने मिलकर श्रमदान किया और वह रास्ता जो कभी कीचड़ और गंदगी का प्रतीक था, अब एक साफ-सुथरे और पक्के रास्ते में बदल गया।
डॉ. जावेद बताते हैं कि यह रास्ता न सिर्फ गांववालों के लिए बल्कि आसपास के गांवों से आने-जाने वालों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण था। इस रास्ते की बदहाली की एक बड़ी घटना तब सामने आई जब एक नवविवाहित जोड़ा बाइक से गिर पड़ा। गांव वालों ने जब उन्हें उठाया और उनकी मदद की, तो सभी ने इस शर्मिंदगी को दिल से महसूस किया। इसी घटना ने लोगों को झकझोरा और उन्होंने रास्ता सुधारने का निश्चय किया।
अब जब रास्ता ठीक हो गया है, तो गांववाले खासे खुश हैं। अब न तो बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म गंदी होगी, न ही मस्जिद और मंदिर जाने वालों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ेगा और न ही किसी की बाइक फिसलेगी।
इस नेक काम में प्रमुख रूप से साबिर हुसैन, लाल सिंह, मुहम्मद शावेज़, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, अल्वी रजा, मुहम्मद नावेद, हसीब हुसैन और शाहिद हुसैन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गांव की तस्वीर बदल दी। यह अभियान समाज में सामूहिकता, सहयोग और सेवा की भावना का बेहतरीन उदाहरण बन गया है।
