हल्द्वानी
सांसद अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की लालकुआं-झांसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
लालकुआं। उत्तराखंड से मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण रेल सेवा शुरू हो गई है। बुधवार को सांसद अजय भट्ट ने लालकुआं रेलवे स्टेशन से 04181/04182 लालकुआं-झांसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दोपहर करीब 12:20 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-5 से ट्रेन को रवाना करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इस रेल सेवा से मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट और ग्वालियर सिटी होते हुए झांसी तक आवागमन आसान होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही काठगोदाम से प्रयागराज तक ट्रेन शुरू करने की योजना है। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासशील दृष्टिकोण के तहत लालकुआं स्टेशन को उत्तराखंड के सबसे हाईटेक स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि यहां से देश के अन्य हिस्सों को जोड़ते हुए ट्रेनें चलाई जा सकें।
इस मौके पर विधायक डॉ. मोहन बिष्ट और हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, हेमंत नरूला, पवन चौहान, लाल चंद्र सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नवीन रेल सेवा से क्षेत्र के लोगों में खुशी है, जिससे यातायात में सुधार के साथ-साथ पर्यटन व व्यापार को नया बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
