नई दिल्ली
वर्चुअल कोर्ट में अनुशासनहीनता: टॉयलेट से पेश हुआ युवक, वरिष्ठ वकील ने पी बीयर, हाईकोर्ट सख्त
गुजरात हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान दो शर्मनाक घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने न्यायिक अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली घटना में एक युवक टॉयलेट से ही वीडियो कॉल पर कोर्ट में पेश हुआ। इससे पहले कि अदालत कुछ कह पाती, दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं दूसरी घटना और भी चौंकाने वाली थी, जब एक वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना वर्चुअल सुनवाई के दौरान कैमरे पर बीयर पीते नजर आए।
दोनों घटनाओं ने न केवल न्यायपालिका को हतप्रभ कर दिया, बल्कि वर्चुअल पेशियों में बढ़ती अनुशासनहीनता की ओर भी इशारा किया। गुजरात हाईकोर्ट ने इस गंभीर मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए भास्कर तन्ना के खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका दायर की है। कोर्ट ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि तकनीकी सुविधा का लाभ लेने के साथ-साथ पेशेवर मर्यादा और अनुशासन बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है। अदालतें अब वर्चुअल पेशियों के लिए सख्त आचार संहिता तय कर सकती हैं।
