नई दिल्ली
रील बनाने से नाराज पिता ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर की हत्या, जानिए पूरा मामला
गुरुग्राम के सेक्टर-56 में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस समय घटी जब राधिका किचन में थी। पुलिस के अनुसार, पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पीछे से राधिका पर गोलियां चलाईं, जिसमें से तीन गोलियां उसे लगीं। गंभीर रूप से घायल राधिका को भाई और चाचा मेरिंगो एशिया अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
राधिका यादव (जन्म: 23 मार्च 2000) डबल्स कैटेगरी की मशहूर टेनिस खिलाड़ी थीं। उनका अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) रैंकिंग में स्थान 113 था और वह युगल वर्ग में शीर्ष 200 खिलाड़ियों में शुमार थीं। कंधे में चोट लगने के कारण उन्होंने कुछ महीने पहले खेलना छोड़ दिया था और फिर अपने गांव वजीराबाद में एक टेनिस अकादमी शुरू की थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका के पिता दीपक यादव अकादमी खोलने के खिलाफ थे। गांववालों के तानों से वह मानसिक रूप से परेशान थे। उन्हें ‘बेटी की कमाई खाने वाला’ कहा जाता था। बताया जा रहा है कि इसी कारण पिता-पुत्री के बीच पिछले 15 दिनों से विवाद चल रहा था।
पिता दीपक यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है और इसे एक मानसिक दबाव व पारिवारिक विवाद से जुड़ी गंभीर घटना मान रही है।
