हरिद्वार
संस्कार भारती महानगर इकाई ने भव्य वार्षिकोत्सव में विजेताओं और कलागुरुओं को किया सम्मानित
हरिद्वार। संस्कार भारती हरिद्वार महानगर इकाई ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, भेल सैक्टर-2 के सभागार में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, देवी अहिल्याबाई होल्कर व नटराज पूजन से हुई। मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने विजेताओं और कलागुरुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्कृति और संस्कार हमारी पहचान हैं और देवी अहिल्याबाई आज भी प्रेरणा स्रोत हैं।

इस अवसर पर निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी और गणेश प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रमुख विजेताओं में डीपीएस रानीपुर के आरुष कुमार सिंह, आचार्यकुलम् के यक्षराज सिंह और अवधेश प्रसाद सिंह, शिवडेल के धर्मेन्द्र कुमार, केवीएम स्कूल की पावनी सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
कला के क्षेत्र में योगदान के लिए अशोक कुमार गुप्ता, पं. ज्वाला प्रसाद शांडिल्य ‘दिव्य’, रमेश रमन और अरुणा रेहिलयान को सम्मानित किया गया। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देवी अहिल्याबाई और पृथ्वीराज चौहान पर आधारित नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गईं, जिसका निर्देशन सृष्टि बडोला ने किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। संचालन संतोष कुमार साहू, नीता नय्यर व रेखा सिघल ने किया।
