हल्द्वानी
हल्द्वानी: डंपर की चपेट में आई शिक्षिका की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक निजी स्कूल की शिक्षिका की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। गुरुवार सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही 46 वर्षीय हेमा पंत को तीनपानी के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल हेमा को एसटीएच ले जाया गया, जहां परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार सुबह 11:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
हेमा पंत मूल रूप से अल्मोड़ा के खूंटधामस की रहने वाली थीं और वर्तमान में प्रेम कॉलोनी, गोल्डी विहार, बरेली रोड में अपने परिवार के साथ रहती थीं। वह गौजाजाली स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। हादसे के समय वह अपनी एक सहकर्मी शिक्षिका के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। तीनपानी स्थित पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेमा डंपर के पहियों की चपेट में आ गईं और उनका एक पैर बुरी तरह कुचला गया।
स्थानीय भाजपा नेता मनोज सिंह रावत उन्हें तुरंत एसटीएच ले गए, लेकिन इलाज में देरी के चलते परिजन उन्हें नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां 24 घंटे से अधिक समय तक इलाज चलने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने घटना पर जानकारी देने से इनकार कर दिया, जबकि सीओ सिटी नितिन लोहनी ने जांच की बात कही है। पुलिस ने डंपर को सीज कर दिया है और चालक की तलाश जारी है।
