हल्द्वानी
भाखड़ा नदी में युवती का शव मिलने से सनसनी, शरीर पर ‘ए’ और ‘अजीम’ नाम के टैटू से पहचान की कोशिश
भाखड़ा नदी में युवती का शव मिलने से सनसनी, शरीर पर ‘ए’ और ‘अजीम’ नाम के टैटू से पहचान की कोशिश
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ स्थित भाखड़ा नदी में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार युवती के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे खून बहने के प्रमाण मिले हैं। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवती ने पुल से कूदकर आत्महत्या की हो सकती है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
युवती के शरीर पर दो टैटू हैं—एक हाथ पर ‘ए’ अक्षर और छाती पर ‘अजीम’ नाम लिखा हुआ है। पुलिस इन्हीं टैटू के आधार पर युवती की पहचान की कोशिश कर रही है। साथ ही नदी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना से जुड़े सुराग मिल सकें।
मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और शव मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।
