हल्द्वानी
भारी बारिश का कहर: गुलाब घाटी और भुजीयाघाट में भूस्खलन, दो युवक सैलाब में बहे; नैनीताल मार्ग बंद
हल्द्वानी। ल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। शनिवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश के कारण काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलाब घाटी के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिससे पहाड़ का मलबा सड़क पर आ गिरा। इस दौरान कई बड़े-बड़े पत्थर तेज गति से नीचे गिरे, जिससे मार्ग पर खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि समय रहते कई सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। इनमें छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे।
इसी बीच नैनीताल मार्ग पर भुजीयाघाट के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां पहाड़ टूटने से आए तेज पानी के बहाव में दो स्कूटी सवार युवक बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने पानी पार करने की कोशिश की थी, लेकिन सैलाब की चपेट में आकर स्कूटी सहित बह गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और युवकों की तलाश शुरू की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है।
तेज बारिश के चलते सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं और भुजीयाघाट से काठगोदाम तक लंबा जाम लग गया है। हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे भारी वाहनों और पर्यटकों की गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। भूस्खलन की आशंका अभी भी बनी हुई है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा न करें।
वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें तैनात कर दी गई हैं और मार्ग को जल्द खोलने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है।
