अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
डीडीहाट में पहाड़ी दरकने से मकान व गोशाला दबे, महिला समेत मवेशियों की मौत
पिथौरागढ़। विदा होते-होते मानसून पहाड़ों में कहर बरपा रहा है। मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते नई बस्ती, भनड़ा रोड स्थित पहाड़ी दरक गई। अचानक हुए भूस्खलन से कई टन मलबा गिरा, जिससे मंजू देवी (50) पत्नी स्व. जगदीश सिंह गैड़ा का मकान और गोशाला मलबे में दब गए। उस समय मंजू देवी गोशाला में ही मौजूद थीं, जिसके कारण वह मलबे में दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर लगभग 12 बजे मंजू देवी का शव बाहर निकाला जा सका। इस हादसे में एक गाय और एक बकरी की भी मौत हो गई, जबकि गोशाला में दबे दो अन्य बकरियों को जिंदा निकाल लिया गया।
आपदा की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। नगर पालिका क्षेत्र से 20-25 परिवारों को और ग्रामीण क्षेत्र के करीब सात परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। लगातार हो रही बारिश से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग आशंका जता रहे हैं कि बारिश जारी रही तो अन्य स्थानों पर भी भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं।
घटनास्थल पर जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी स्वयं पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने रेस्क्यू टीम को तेज गति से मलबा हटाने और प्रभावित परिवारों को राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गिरीश चुफाल, एसडीएम डीडीहाट खुशबू पांडे और तहसीलदार पिंकी आर्या भी मौके पर मौजूद रहे।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। लोग प्रशासन से प्रभावित परिवार को आर्थिक मदद और स्थायी पुनर्वास की मांग कर रहे हैं।
