हल्द्वानी
सरकारी जमीन खरीद प्रकरण में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल समेत सात पर मुकदमा दर्ज
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के बेटे हरेंद्र कुंजवाल भी आरोपियों में शामिल, आईजी कुमाऊं के निर्देश पर हुई कार्रवाई
हल्द्वानी। हल्द्वानी के देवला तल्ला, पजाया क्षेत्र में 13 वर्ष पुराने सरकारी जमीन की खरीद से जुड़े मामले में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। काठगोदाम थाना पुलिस ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के पुत्र हरेंद्र कुंजवाल समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई आईजी कुमाऊं के निर्देश पर की गई।
मामले की शुरुआत बसंतपुर, किशनपुर गौलापार निवासी रविशंकर जोशी की शिकायत से हुई थी, जिन्होंने अगस्त में आईजी कुमाऊं को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि संबंधित लोगों ने विवादित सरकारी जमीन की जानकारी होने के बावजूद उसकी खरीद की। शिकायत में कहा गया कि इस लेन-देन से राजकीय कोष को नुकसान पहुंचा है।
एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया कि खरीदारों को भूमि विवाद की जानकारी थी, फिर भी उन्होंने खरीदारी की, जिससे सरकारी संपत्ति को हानि हुई। इस आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जमीन खरीदने वालों में भोलानाथ गार्डन निवासी चेतन रावत, घासमंडी निवासी अनिता गुप्ता, रामपुर रोड निवासी मीनाक्षी अग्रवाल, तल्ली बमौरी निवासी हरेंद्र सिंह कुंजवाल, देवलचौड़ बंदोबस्ती निवासी दीपा दरम्वाल, मल्ला गोरखपुर निवासी अरविंद कुमार और नवाबी रोड निवासी अजय कुमार गुप्ता शामिल हैं।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि उनके बेटे ने देवला तल्ला, पजाया में रजिस्ट्री की जमीन खरीदी है, जिसकी दाखिल-खारिज प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि “जमीन बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, और हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे।”
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल ने कहा कि “देवला तल्ला, पजाया में हमने वैध रजिस्ट्री के तहत जमीन खरीदी है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए न्यायालय जो भी निर्णय देगा, उसका पूरा सम्मान किया जाएगा। दर्ज मुकदमे की जानकारी हमें नहीं है।”
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, और सभी दस्तावेजों की सत्यता की कानूनी जांच की जा रही है।
