हरिद्वार
हरिद्वार में ब्लैक वेडनसडे! चार सड़क हादसों में तीन छात्रों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत
बुधवार को हरिद्वार और रुड़की में सड़क हादसों ने मचाया कोहराम। डंपर और बस की टक्कर में तीन छात्रों समेत पाँच लोगों की मौत। पुलिस ने सभी मामलों में जाँच शुरू की।
हरिद्वार/रुड़की: हरिद्वार जिले के लिए बुधवार का दिन ‘ब्लैक वेडनसडे’ साबित हुआ। जिले में चौबीस घंटे के भीतर हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों में तीन छात्रों सहित पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इन घटनाओं से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और यातायात सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच शुरू कर दी है।
पहला हादसा हरिद्वार में हुआ। ज्वालापुर निवासी 19 वर्षीय आर्यन वर्मा टीसी लेने स्कूल गया था। दोपहर को लौटते समय एक डंपर ने उसके स्कूटर को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे बीटेक के छात्र आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बड़ा हादसा भगवानपुर के रामपुर चुंगी के पास हुआ, जहाँ एक रोडवेज बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस बाइक पर नन्हेड़ा अनंतपुर और सालियर के तीन छात्र सवार थे।
इस हादसे में 17 वर्षीय अमृत (कक्षा 12वीं का छात्र) और 16 वर्षीय तेलूराम (कक्षा 10वीं का छात्र) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल 17 वर्षीय सोनी (कक्षा 9वीं की छात्रा) को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा, गैंडीखाता लालढांग रोड पर भी एक दुखद घटना हुई। यहाँ कोटद्वार निवासी 19 वर्षीय प्रभाकर की बाइक बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे फैक्ट्रीकर्मी प्रभाकर की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए।
चौथी घटना कलियर क्षेत्र में हुई, जहाँ दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में महमूदपुर निवासी आलीशान नामक युवक की जान चली गई। हरिद्वार पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और लापरवाही से वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। शहर में लगातार हो रहे इन हादसों ने यातायात सुरक्षा नियमों के पालन की अनिवार्यता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
