Connect with us

नई दिल्ली

देहरादून: महिला ASI के बेटे से मारपीट का मामला, कोर्ट के कड़े आदेश पर 4 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

Published

on

देहरादून में महिला एएसआई के बेटे से मारपीट के मामले में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार मुकदमा दर्ज। जानें क्यों हुआ ये हाई-प्रोफाइल विवाद और पुलिस की टालमटोल।

देहरादून। राजधानी देहरादून में महिला सहायक उपनिरीक्षक (ASI) के बेटे से मारपीट के मामले में आखिरकार पुलिस को मुकदमा दर्ज करना ही पड़ा। यह कार्रवाई कोर्ट के कड़े आदेश के बाद हुई है। खास बात यह है कि इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस को टालमटोल करते हुए ढाई महीने से अधिक का समय लग गया।


चेक पोस्ट पर शुरू हुआ था विवाद
शिकायतकर्ता कुनाल चौधरी निवासी राजपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि यह घटना 6 अगस्त की रात की है। वह अपने दो दोस्त चैतन्य और समीर के साथ कार से मसूरी रोड से गुजर रहे थे। मसूरी डाइवर्जन रोड पर स्थित चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने उनकी कार को रोका। आरोप है कि बिना उचित जांच के ही पुलिसकर्मियों ने उन पर शराब पीकर कार चलाने का आरोप लगाया और चालान कर दिया। जब युवकों ने इसका विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने उन पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी।
लाठी-घूंसों से पीटा और लॉकअप में डाला
कुनाल के अनुसार, पुलिस कार्रवाई के डर से जब युवकों ने वहाँ से भागने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने लात-घूंसों के अलावा बंदूक की बट से भी उन्हें पीटा। इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें पीटते हुए राजपुर थाने ले गए और लॉकअप में बंद कर दिया। इस बीच, कुनाल के दोस्त चैतन्य ने फ़ोन करके उनकी माँ विजय चौधरी को घटना की जानकारी दे दी। विजय चौधरी देहरादून पुलिस लाइन में ही एएसआई के पद पर कार्यरत हैं।
कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
रात करीब एक बजे कुनाल के परिजन थाने पहुँचे और उन्हें लॉकअप में बंद किए जाने का वीडियो बनाया। अगले दिन 7 अगस्त को कुनाल का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिसकर्मियों के परिजन होने के बावजूद, कुनाल चौधरी ने एसएसपी से लेकर पुलिस महानिदेशक तक को 11 अगस्त को शिकायत दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। लगातार टालमटोल के बाद, कुनाल चौधरी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। एसओ राजपुर प्रदीप रावत ने पुष्टि की है कि कोर्ट के आदेश पर अपर उपनिरीक्षक मदन सिंह बिष्ट (वर्तमान तैनाती राजपुर थाना), दारोगा मुकेश नेगी (वर्तमान तैनाती नेहरू कॉलोनी), पीएसी के जवान नवीन चंद्र जोशी और परविंदर के खिलाफ राजपुर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860