देहरादून
साइबर फ्रॉड: सांसद नरेश बंसल के नाम पर फर्जी इंटर्नशिप पेज, धोखाधड़ी का केस दर्ज
उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के नाम पर लिंक्डइन पर फर्जी इंटर्नशिप का झांसा देकर कई लोगों से ठगी। संसद भवन टूर और 26 जनवरी परेड टिकट का लालच।
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के नाम का इस्तेमाल कर लिंक्डइन पर फर्जी इंटर्नशिप पेज बनाने और लोगों से धोखाधड़ी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठग इस फर्जी पेज के माध्यम से कई युवाओं को इंटर्नशिप का झांसा देकर उनसे पैसे वसूल रहे थे। शिकायत मिलने के बाद देहरादून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने सांसद नरेश बंसल से जुड़ा एक नकली इंटर्नशिप पेज लिंक्डइन पर बनाया था। इस पेज का इस्तेमाल भोले-भाले युवाओं को फंसाने के लिए किया जा रहा था। धोखाधड़ी के लिए ये ठग आकर्षक और लुभावने वादे कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ठग 15 अगस्त को संसद भवन घुमाने और 26 जनवरी की परेड के टिकट दिलवाने का भी झांसा दे रहे थे, जिससे बड़ी संख्या में लोग उनके जाल में फंस गए।
सांसद के नाम पर इस धोखाधड़ी की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने इस संबंध में बताया कि पुलिस लिंक्डइन पर बनाए गए इस फर्जी इंटर्नशिप पेज की पूरी जानकारी जुटा रही है। यह जाँच साइबर क्राइम की टीम को सौंपी गई है, जो सभी तकनीकी और कानूनी पहलुओं की जाँच कर रही है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात इंटर्नशिप या सरकारी सुविधाओं के नाम पर पैसे मांगने वाले झांसे में न आएं। इस तरह से बचने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों या सोशल मीडिया अकाउंट्स की जाँच अनिवार्य है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में शामिल ठगों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
