देहरादून
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: उत्तराखंड बनेगा विश्व की ‘आध्यात्मिक राजधानी’, दिया विकास का मंत्र
देहरादून में उत्तराखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह में पीएम मोदी ने राज्य को ‘विश्व की आध्यात्मिक राजधानी’ बनाने का विजन दिया। ₹8260 करोड़ की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास।
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड के राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित रजत जयंती उत्सव समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की असल पहचान इसकी आध्यात्मिक शक्ति में निहित है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगर उत्तराखंड राज्य दृढ़ता से ठान ले, तो अगले कुछ ही वर्षों में खुद को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर स्थापित कर सकता है। उन्होंने यहां के पवित्र मंदिरों, आश्रमों और योग को वैश्विक नेटवर्क से जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया।
8260 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
रविवार को एफआरआई परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में, प्रधानमंत्री मोदी ने कुल ₹8260 करोड़ लागत की 31 महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने अपने 28 मिनट के भाषण में उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा की उपलब्धियों का ज़िक्र किया और आने वाले समय के लिए रोडमैप भी दिया। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर का दिन उत्तराखंड वासियों की लंबी तपस्या का फल है, जिस पर हर उत्तराखंडवासी को गर्व महसूस होता है। पीएम ने राज्य आंदोलन के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।
चुनौतियों से नई तस्वीर तक
पीएम ने याद किया कि 25 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने जिन उम्मीदों के साथ राज्य का निर्माण किया था, वो अब पूरे हो रहे हैं। उन्होंने शुरुआती चुनौतियों का उल्लेख किया, जब राज्य के पास सीमित संसाधन, कम बजट और आय के स्रोत थे। उस समय ज्यादातर जरूरतें केंद्रीय सहायता से पूरी होती थीं। लेकिन आज उत्तराखंड की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। राज्य ने इन बीते वर्षों में विकास की लंबी यात्रा सफलतापूर्वक तय की है।
वेडिंग डेस्टिनेशन और ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र
नरेंद्र मोदी ने अगले 25 वर्षों के लिए ‘जहां चाह-वहां राह’ का मूलमंत्र अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब सिर्फ फिल्म डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी विकसित हो रहा है। उन्होंने ‘वेड इन इंडिया’ मुहिम का लाभ उठाने के लिए राज्य में आलीशान सुविधाओं वाले डेस्टिनेशन विकसित करने पर ज़ोर दिया। पीएम ने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ का संकल्प ही विकसित भारत के सपने को पूरा करेगा। उन्होंने बेडू फल और बद्री गाय के घी को जीआई टैग मिलने पर खुशी जताई, जिससे उत्तराखंड को एक नई अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
