नई दिल्ली
जीविका ने जीती सब यूथ आल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता
जीविका सिंह अलकनंदा कॉलोनी, तल्ली हल्द्वानी ने भोपाल में आयोजित सब यूथ आल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता जीत ली है इसी के साथ जीविका का चयन राष्ट्रीय ऑल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हो गया है जो कि भोपाल में दिसंबर में आयोजित होगी।

जीविका सिंह क्लास 11 में महर्षि स्कूल हल्द्वानी में अध्ययनरत है, पिताजी प्रकाश सिंह भतरोज खान थाने में हेड कांस्टेबल हैं और माता पूनम ग्रहणी है।

जीविका सिंह की इस उपलब्धि से रिश्तेदार और पड़ोसियों में खुशी का माहौल है।
