उत्तराखण्ड
दिल्ली धमाका: उत्तराखंड कनेक्शन आया सामने, खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर!
दिल्ली बम धमाके के मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी के उत्तराखंड कनेक्शन का खुलासा। देहरादून का डॉक्टर और पिथौरागढ़ की महिला रडार पर। जानिए क्या है दोनों का लिंक और पुलिस का नया एक्शन प्लान।
देहरादून।दिल्ली में हुए कार बम धमाके की जांच अब उत्तराखंड तक पहुँच गई है। मामले के मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी की कॉल डिटेल्स खंगालने पर उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, देहरादून के एक डॉक्टर और पिथौरागढ़ की एक महिला कभी डॉ. उमर नबी के संपर्क में थे। यूपी एटीएस से यह इनपुट मिलने के बाद उत्तराखंड इंटेलिजेंस और एसटीएफ ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। एजेंसियों ने दोनों व्यक्तियों से संपर्क कर उनके पुराने संबंधों की पड़ताल की है।
जांच में पता चला कि देहरादून निवासी डॉक्टर अब फरीदाबाद शिफ्ट हो चुके हैं। इंटेलिजेंस टीम जब उनके पुराने घर पहुँची तो जानकारी मिली कि डॉक्टर दो साल पहले ही यहाँ से जा चुके हैं। फरीदाबाद में पूछताछ के दौरान पुष्टि हुई कि दो साल से उनका डॉ. उमर से कोई संपर्क नहीं हुआ है। दूसरी ओर, पिथौरागढ़ की महिला एक प्लेसमेंट एजेंसी में काम करती थी। उसने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के लिए नौकरी की सूचना देने हेतु डॉ. उमर को मेल भेजा था। जवाब न मिलने पर महिला ने एक बार फोन किया था, लेकिन यह संपर्क भी पुराना है। महिला अब नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत है।
इस घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। अपर पुलिस महानिदेशक डॉ वी मुरुगेशन ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि राज्य में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। फिलहाल, दोनों व्यक्तियों का कोई सीधा लिंक या आपराधिक भूमिका नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सावधानी बरत रही हैं। (सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ देखें: NIA India)
इस उत्तराखंड कनेक्शन ने जांच की दिशा को एक नया मोड़ दिया है। हालाँकि संपर्क केवल पुराने और व्यावसायिक थे, फिर भी सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आतंकी मॉड्यूल की कड़ी को ढीला नहीं छोड़ना चाहती हैं। उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि अगर कोई नया इनपुट आता है तो तुरंत उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी और राज्य की सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
