नैनीताल
नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल! रामनगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी के कोतवाल समेत कई थानाध्यक्ष बदले
नैनीताल की SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी ने आधी रात को पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों के बड़े पैमाने पर तबादले किए। रामनगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी के कोतवाली प्रभारी और मुखानी थानाध्यक्ष भी बदले गए।

नैनीताल। जिले में पुलिस प्रशासन में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को पुलिस विभाग में निरीक्षकों और उप निरीक्षकों (Inspectors and Sub-Inspectors) के सामूहिक स्थानांतरण की सूची जारी की। इस अचानक लिए गए फैसले से जिले के कई महत्वपूर्ण थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया है, जिसमें हल्द्वानी, रामनगर और बनभूलपुरा जैसी संवेदनशील जगहों के कोतवाल भी शामिल हैं।
स्थानांतरण सूची के अनुसार, रामनगर, बनभूलपुरा और हल्द्वानी के कोतवाली प्रभारियों को बदला गया है। इसके साथ ही, भीमताल थाने में पहली बार एक स्थायी प्रभारी निरीक्षक (कोतवाल) की तैनाती की गई है। भीमताल थाने की कमान राजेश यादव को सौंपी गई है। कई चौकी प्रभारियों और मुखानी के थानाध्यक्ष को भी नए स्थानों पर भेजा गया है। पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों को हटाने के उद्देश्य से किया गया है।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा आधी रात को सूची जारी करने के पीछे प्रशासनिक कारणों को प्रमुख बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन तबादलों से प्रशासनिक दक्षता में सुधार आएगा और आगामी चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। खास तौर पर, बनभूलपुरा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों के कोतवाल का बदलाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस पुलिस तबादले को रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है, लेकिन इसका समय (आधी रात) चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन तबादलों के बाद सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। नैनीताल पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि यह प्रशासनिक कदम जिले में बेहतर पुलिसिंग और जन-शिकायतों के त्वरित निवारण में सहायक सिद्ध होगा। तबादलों की पूरी सूची पुलिस विभाग की आंतरिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
