उत्तराखण्ड

सीएम धामी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े एक नजर में…

  • देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
  • – राज्य में ई-वाहनों को प्रोत्साहित कमुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
  • – राज्य में ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने भवन निर्माण के मानकों में बड़ा बदलाव
  • – गैर आवासीय भवनों में पार्किंग के साथ अब ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन भी बनाने होंगे
  • – 1500 वर्ग मीटर से अधिक भूखंड में बने ग्रुप हाउसिंग, प्लाटेड, होटल, मोटल, मल्टीप्लेक्स, गेस्ट हाउस, लॉजेज तथा अन्य गैर आवासीय भवन इस फैसले के दायरे में आएंगे।
  • – गैरआवासीय भवनों में पार्किंग के साथ दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए ई चार्जिंग स्टेशन जरूरी
  • – इस साल भी अगेती प्रजाति गन्ना 355 रुपये कुंतल
  • – सामान्य प्रजाति के गन्ने का समर्थन मूल्य 345 रुपये कुंतल
  • -नगर पंचायत बेरीनाग को नगर पालिका का दर्जा
  • – वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ के बजट प्रस्ताव और राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी
  • – प्रदेश में वर्ग चार और वर्ग तीन की जमीनों को नियमित करने के लिए सब कमेटी बनेगी
  • – सड़क दुर्घटना में यात्री की मृत्यु होने या घायल होने पर राहत राशि की प्रक्रिया को सरल होगी
  • – दुर्घटना राहत निधि मद में डीएम के स्तर पर अब से 25 लाख के बजाए 50 लाख रुपये की धनराशि रहेगी
  • – सोलर प्लांट लगाने वालों को प्लांट की लागत बढ़ाए जाने से अधिक सब्सिडी मिलेगी
  • – अब स्वयं सहायता समूह भी सोलर प्लांट लगा सकेंगे
  • ● उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1901) की धारा-1 में संशोधन एवं धारा-233क में अन्त स्थापन
यह भी पढ़ें 👉  काबुल हाउस की शत्रु संपत्ति पर कब्जा लेगा प्रशासन, बेदखल होंगे 17 कब्जेदार

● अभिकर्ता/प्रचारक (सार्वजनिक सेवायानों द्वारा यात्रा करने को सवारियां इकट्ठी करने व टिकटों की बिक्री हेतु) नियमावली 2023

● अधीनस्थ कृषि सेवा नियमावली, 1993 को प्रतिस्थापित करते हुए नवीन नियमावली, 2023 के प्रख्यापन

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ आपदा के 10 वर्ष पूरे होने पर सीएम धामी पहुंचे बाबा के दर्शन करने

● जी-20 समिट के कार्य-प्रस्तावों की मंजूरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी

● राजकीय होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन, देहरादून एवं अल्मोड़ा संस्थानों हेतु पूर्व में सृजित संगठनात्मक ढांचे को एआईसीटीई के मानकों के अनुसार पदों का सृजन एवं पुर्नगठन

● सेवा का अधिकार अधिनियम, 2011 में संशोधन

● उत्तराखंड वन विकास निगम के वित्त वर्ष 2019-20 के वार्षिक लेखों की सम्परीक्षा राज्य विधान सभा को प्रस्तुत किये जाने के सम्बन्ध में

● उत्तराखंड संविदा श्रमिक (विनियमन तथा उत्सादन) (संशोधन)नियमावली2023

● उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली 2023 के प्रख्यापन के सम्बन्ध में

● स्टेट इन्स्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन नई टिहरी संस्थान के शैक्षिणिक स्टॉफ को एआईसीटीई के मानकानुसार न्यूनतम प्रवेश वेतन अनुमन्य किए जाने के सम्बन्ध में

● उत्तराखंड अन्वेषण प्रक्रिया नियमावली, 2022 मंजूर

● आईफेड के वित्त पोषण से नई परियोजना-ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के ढांचे में संशोधन

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी