उत्तराखंड क्रांति दल महानगर की बैठक में कई लोगों की दिलाई पार्टी की सदस्यता
हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल महानगर की बैठक भूपतवाला स्थित एक निजी होटल पर संपन्न हुई, जिसका संचालन महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने किया।
बैठक में उपस्थित मुख्य अथिति केंद्रीय उपाध्यक्षा सरिता पुरोहित ने कहा की हरिद्वार महानगर में दर्जनों महिलाओ व् लोगो ने उक्रांद की सदस्यता ग्रहण की। सरिता पुरोहित ने कहा की भाजपा ने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। यहाँ के युवाओ को बेरोजगार कर दिया है। उन्होंने कहा की हरिद्वार कॉरिडोर बनाने के नाम पर सरकार स्थानीय लोगो को उजाड़ने का सडयंत्र कर रही है। किसी भी रूप में हरिद्वार का विनाश नहीं होने दिया जाएगा, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोरा ने कहा की हरिद्वार लोक सभा चुनाव को लेकर उक्रांद ने तैयारी शुरू कर दी है बूथ लेवल पर टीम का गठन किया जा रहा है निश्चित ही लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड के मुद्दों को लेकर जनता के बिच में अपनी बात रखेंगे सुमित अरोरा ने कहा की कॉरिडोर हरिद्वार विरोधी योजना है एक न्यूज़ प्रोटल में खबर अनुसार सरकार हरकी पौड़ी आधा किलोमीटर तक भवन मुक्त करने वाली योजना से व्यापारी, होटल व्यवसायी भयभीत है सरकार स्थानीय लोगो को हटाकर बाहरी लोगो को बसाने की योजना बना रही है जिसे कामियाब नहीं होने दिया जाएगा उक्रांद व्यापारियों व् स्थानीय लोगो के साथ हरिद्वार बचाओ को लेकर लड़ाई लड़ेगी, महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेमालता जोशी महानगर उपाध्यक्ष राकेश चौहान,सुरेन्दर कुमार, लोकेश चौधरी,महामंत्री देव माहेश्वरी,संगठन मंत्री सोनू सेक्सेना,मीडिया प्रभारी विनेश उनियाल,पुष्पा उपाध्यय, सह सचिव संदीप अग्रवाल,हरकी पौड़ी वार्ड अध्यक्ष प्रेम गिरी को मनोनीत किया दर्जनों लोगो ने भाजपा कांग्रेस छोड़ उक्रांद की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता लेने वालो में वरिष्ठ व्यापारी नेता चंदशेखर गोस्वामी,यशोदा यादव, चारु शर्मा रीना अग्रवाल, साक्षी शर्मा, उर्मिला, सुरेन्दर कुमार, लोकेश शर्मा, प्रेम गिरी, प्रदीप भट्ट, आदित्य रावत, गौतम सागर पुरोहित उक्रांद से जुड़े बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल, सेवक सिंह राणा, रविंदर वासिष्ठ, बृजवीर चौधरी, जसवंत सिंह बिष्ट,राहुल, विजय, आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार कॉरिडोर बनाने के नाम पर स्थानीय लोगों को उजाड़ने की साजिश : पुरोहित
By
Posted on