खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को पकड़ा
हरिद्वार। गांजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को खड़ीखड़ी चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धर दबोचा। आरोपी के पास से 5 किलो 660 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अभियान “नशा मुक्ति देवभूमि” के क्रम में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एंव कारोबार के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ, सट्टा जुआ एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के क्रम में नगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानो में दबिश देते हुए सागर उर्फ सन्नी पुत्र स्व० मोती लाल निवासी शिष्य मनुनाथ निकट रेलवे काली बाडी कालोनी गुहाटी आसाम हाल पता गग सूरजपुर कालोनी हरिपुरकला थाना कोतवाली रायवाला जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष को हिल बाईपास सुदर्शन अपार्ट मेन्ट की पिछली साईड से 5 किलो 660 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। टीम में खड़खडी चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।