हल्द्वानी
राजेंद्र नगर में पेयजल संकट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन
हल्द्वानी। राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 मई व्याप्त पेयजल संकट के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता यूथ काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव जोरदार नारेबाजी करते हुऐ पेजल विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर हेमन्त साहू ने कहाँ मोहल्ले में दो दो टुयबेल होने के बावजूद जनता पानी की बून्द बूंद के लिये भटक रही महिलायें बच्चे पानी के लिये 1 से 2 किलोमीटर दूर तक भटक रहे विभाग के अधिकारी पेजल व्यवस्था सही करने में पूरी तरह नाकाम हो रहे है।
समाजिक कार्यकर्ता प्रीती आर्या ने जहाँ भारी गर्मी में जनता बिजली पानी के लिए परेशान हो रहे विभाग को ठोस कार्यवाही करनी चाहियें। इस दौरान सरोज गोस्वामी, शीला सक्सेना, मोनी गुप्ता, महेन्द्र, अजय कुमार, भगवती बिष्ट, सोमा कश्यप, मधु कश्यप, स्वाति कश्यप, चंद्रा देवी और रोशनी आर्या आदि थे।
