उधमसिंह नगर
पढ़ाई के लिए रूस गए उत्तराखंड के युवक को जबरन सेना में भर्ती, परिजन चिंतित
शक्तिफार्म। ऊधमसिंह नगर जिले के शक्तिफार्म कस्बे का एक युवक रूस में गंभीर संकट में फंस गया है। स्टडी वीजा पर पढ़ाई के लिए रूस गए 30 वर्षीय राकेश कुमार को जबरन रूसी सेना में भर्ती करा दिया गया है। परिजनों का कहना है कि ट्रेनिंग के बाद उसे यूक्रेन मोर्चे पर भेजा जा रहा है। 30 अगस्त से उसका परिवार से संपर्क टूट चुका है, जिससे घर पर गहरी चिंता का माहौल है।
राकेश के भाई दीपू मौर्या ने विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने 5 सितंबर को ईमेल के जरिए विदेश मंत्रालय को सूचित किया कि उनका भाई इसी वर्ष 7-8 अगस्त को स्टडी वीजा पर रूस गया था। शुरुआती दिनों में उसने घर फोन कर स्थिति बताई थी, लेकिन जल्द ही हालात बिगड़ने लगे।
दीपू के अनुसार, 30 अगस्त को हुई आखिरी बातचीत में राकेश ने बताया कि उसे रूसी सेना में जबरन भर्ती कर लिया गया है। वह कठिन परिस्थितियों में है और उसे ट्रेनिंग के बाद यूक्रेन भेजा जाएगा। इसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
परिजनों का कहना है कि राकेश ने सेना की ड्रेस पहनकर फोटो भी भेजी थी, जिससे उसकी बात की पुष्टि होती है। दीपू ने बताया कि उन्होंने रूस स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर मामले की जानकारी दर्ज कराई है और भाई की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। साथ ही विदेश मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया गया है।
परिवार अब तक किसी ठोस आश्वासन का इंतजार कर रहा है। दीपू ने कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से भी मदद की उम्मीद कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते सरकार ने पहल नहीं की तो राकेश की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
इस पूरे प्रकरण ने न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को चिंता में डाल दिया है। परिजन लगातार भारत सरकार से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कदम उठाते हुए राकेश को सुरक्षित भारत वापस लाया जाए।
