हरिद्वार। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद प्यार में पड़े एक युवक और युवती का मामला तब चर्चा में आ गया जब राजस्थान की युवती अपने प्रेमी के घर पहुंचकर शादी की जिद पर अड़ गई। हालांकि, युवक ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के पांवटी निवासी एक युवक की कुछ माह पूर्व राजस्थान की रहने वाली एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं। कुछ दिन पहले जब युवती ने युवक से शादी की बात कही तो उसने टालमटोल शुरू कर दी।
युवक के रवैये से नाराज होकर युवती शुक्रवार को राजस्थान से सीधा युवक के घर जा पहुंची और शादी की मांग करने लगी। उसने युवक के परिजनों से भी गुजारिश की, लेकिन वे भी इसके लिए तैयार नहीं हुए। युवक ने भी शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
युवती को जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो उसने थाने पहुंचकर पुलिस से युवक से शादी कराने की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक और उसके परिवार को थाने बुलाया और दोनों पक्षों से पूछताछ की। इसके बाद युवती के परिजनों को सूचना दी गई।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग के बाद युवती को समझाकर वापस राजस्थान भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और युवती को सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था कर दी।
