हल्द्वानी
ब्लॉगर राहुल नेगी और कल्पना रावत का विवाद थाने तक पहुंचने के बाद अब राहुल रखेंगे पक्ष
हल्द्वानी में दो मशहूर ब्लॉगरों के बीच चला आ रहा विवाद अब सोशल मीडिया से निकलकर पुलिस थाने तक पहुंच गया है। हल्द्वानी की ब्लॉगर कल्पना रावत और यूके बादशाह के नाम से प्रसिद्ध राहुल नेगी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बीते दिनों तेजी से बढ़ा।
कल्पना रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर राहुल नेगी पर कई गंभीर आरोप लगाए और आत्मघाती कदम उठाने तक की धमकी दी। मामला गंभीर होता देख पुलिस ने तत्काल कल्पना रावत से संपर्क किया और उनकी तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया।
अब राहुल नेगी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपने समर्थकों से सहयोग की अपील की है और हल्द्वानी पहुंचकर अपना पक्ष रखने की घोषणा की है। पूरे घटनाक्रम पर शहर में चर्चा का माहौल गर्म है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में इस विवाद में कौन-कौन से नए मोड़ आते हैं और पुलिस जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।
