इकबालपुर के पास घटना, यात्रियों में अफरातफरी से रोकी गई ट्रेन
हरिद्वार। अहमदाबाद-ऋषिकेश योग नगरी एक्सप्रेस में इकबालपुर के पास ब्लॉक जाम होने से जनरल डिब्बे के पहियों में अचानक चिंगारी के साथ आग लग गई और धुआं उठने लगा। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने ट्रेन को रोक सूचना मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और ब्लॉक को सही करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।
रविवार को अहमदाबाद से ऋषिकेश आने वाली योग नगरी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 10 बजे इकबालपुर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची। इस बीच अचानक ट्रेन के जनरल डिब्बे में पहियों के नीचे चिंगारी उठने के साथ आग लग गई। चालक को गड़बड़ी का अहसास हुआ तो उसने ट्रेन स्टेशन पर रोक ली और सूचना मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी। वहीं, डिब्बे से धुआं उठता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई और कई यात्री नीचे उतर गए।
सूचना मिलते ही रुड़की और लक्सर से रेलवे कर्मचारी और जीआरपी लक्सर थानाध्यक्ष संजय शर्मा और रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी प्रीति मौके पर पहुंचे और पहियों से निकल रही चिंगारी को बुझाया। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया, कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है। पहिये जाम होने से चिंगारी के बाद धुआं उठा था।
अहमदाबाद-ऋषिकेश योगनगरी एक्सप्रेस में जनरल डिब्बे के पहियों से निकली चिंगारी से आग लगी, मचा हड़कंप
By
Posted on