हल्द्वानी। हाल ही में पिथौरागढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सहायक निदेशक पद पर तैनात हुए नरेंद्र सिंह डुंगरियाल को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक साल पहले उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में की गई है। डेरी विकास विभाग उत्तराखंड के निदेशक संजय खेतवाल ने शुक्रवार देर शाम निलंबन का आदेश जारी किया।
निदेशक संजय खेतवाल ने बताया कि नरेंद्र सिंह डुंगरियाल को करीब दस दिन पहले ही पिथौरागढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सहायक निदेशक पद पर स्थानांतरित किया गया था। करीब एक माह पहले उन्हें जीएम पद से हटा दिया गया था। बताया कि चार जनवरी 2023 को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश ने फुल क्रीम मिल्क (आंचल गोल्ड) के नमूने भरे थे। रुद्रपुर प्रयोगशाला में हुई जांच में दूध में मैलामाइन की मात्रा अधिक निकली थी। इसके बाद तत्कालीन जीएम दुग्ध सहकारी संघ देहरादून नरेंद्र सिंह डुंगरियाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की सुनवाई ऋषिकेश एडीएम कोर्ट में चल रही थी। इसी बीच उन्हें जीएम के पद से भी हटा दिया गया था। मामले में कोर्ट ने आरोप सही पाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर शुक्रवार को निदेशक डेरी विकास विभाग ने निलंबन के आदेश जारी किए। निदेशक ने बताया कि अब डुंगरियाल पर विभागीय जांच चलेगी। तब तक उन्हें विभाग से जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
पिथौरागढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह डुंगरियाल निलंबित
By
Posted on